राजधानी के AQI का हाल, दिल्ली की हवा अब भी खराब कैटेगरी में

राजधानी के AQI का हाल, दिल्ली की हवा अब भी खराब कैटेगरी में

नई दिल्ली 
दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 7 बजे, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 335 था। गुरुवार को औसत एक्यूआई 341 था। हालांकि, सरकारी एजेंसियों ने 4 दिसंबर से हवा की गुणवत्ता में गिरावट का अनुमान लगाया है, क्योंकि हवा की गति 6-7 दिसंबर के आसपास शांत होने जा रही है।

इसी के साथ-साथ उत्तर-पश्चिमी से तेज़ी से हवा के पैटर्न में बदलाव की संभावना है, जो ज़मीन के करीब प्रदूषकों के इकट्ठा कर देने वाली नमी ला सकता है। इसके अलावा 4-5 दिसंबर तक सुबह उथला कोहरा को होने की उम्मीद है। 0 से 500 के पैमाने पर, 300 और 400 के बीच एक AQI को बहुत खराब माना जाता है, और 400 से ऊपर को गंभीर माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार को हवा बहुत खराब क्षेत्र में रहने की संभावना है, लेकिन शनिवार से हवा की गति धीमी हो जाएगी और हवा की गुणवत्ता में और गिरावट होगी। आईएमडी के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी कि 6 दिसंबर और 7 दिसंबर को, AQI गंभीर क्षेत्र में भी जा सकता है।
 
आईएमडी के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा, "हमारे पूर्वानुमान में कहा गया है कि 6 दिसंबर और 7 दिसंबर को हवा की गुणवत्ता सबसे खराब होगी और बाद में खराब या गंभीर होने की संभावना है।" उन्होंने कहा कि हवा की दिशा में बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण होता है जो 3 दिसंबर की रात से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को प्रभावित करेगा, जिसका असर दिल्ली पर भी पड़ेगा। गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।