राजस्थान में रामकथा के दौरान तूफान से गिरा टेंट, 14 लोगों की मौत

राजस्थान में रामकथा के दौरान तूफान से गिरा टेंट, 14 लोगों की मौत

 
जयपुर 

राजस्थान के बाड़मेर में रामकथा चल रही थी, लेकिन अचानक हुई बारिश और तूफान आने से टेंट गिर गया. इसमें कई लोगों के मरने और घायल होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने दावा किया है कि इस हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.

यह हादसा उस समय हुआ, जब टेंट के नीचे काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे और रामकथा चल रही थी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बारिश होने की वजह से टेंट में करंट भी फैल गया था. जब टेंट गिरा उस समय भगदड़ मच गई. बारिश के चलते टेंट के आसपास काफी कीचड़ हो गया.

फिलहाल राहत-बचाव तेजी से जारी है. टेंट में अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. लोगों को टेंट के नीचे से बाहर निकालने की कोशिश भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि कई लोगों की मौत दम घुटने और करंट लगने से हुई.