राज्य वन सेवा अफसर की सड़क दुर्घटना में मौत
![](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/07/sagar_accident_2_jpeg_05_07_2018.jpg)
सागर
सागर में पदस्थ राज्य वन्य सेवा अफसर प्रताप सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 35 वर्षीय प्रताप सिंह सागर के नौरादेही अभयारण्य में बतौर एसीएफ पदस्थ थे।
घटना के संबंध में जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह हुई दुर्घटना में उनकी मौत हुई। एसीएफ प्रताप सिंह सरकारी वाहन से तड़के करीब 3 बजे सागर से रहली जा रहे थे। रहली से करीब 11 किलोमीटर पहले पांच मील क्षेत्र के पास ड्राइवर को अचानक नींद का झोंका आया। इस पर गाड़ी असंतुलित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसीएफ प्रताप सिंह गाड़ी से बाहर जा फिकाए। उनका सिर एक पत्थर से टकराया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सिंह 2010 बैच के राज्य वन सेवा के अधिकारी थे।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पपर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।