राणा दग्‍गुबाती ने फिर बना ली 'भल्‍लालदेव' जैसी बॉडी, डोले दिखाकर सोशल मीडिया पर बरसाए 'शोले'

राणा दग्‍गुबाती ने फिर बना ली 'भल्‍लालदेव' जैसी बॉडी, डोले दिखाकर सोशल मीडिया पर बरसाए 'शोले'

बॉलिुवड और साउथ इंडियन फिल्‍मों के दमदार ऐक्‍टर राणा दग्‍गुबाती (Rana Daggubati) एक बार फिर अपनी फिजिक को लेकर चर्चा में हैं। 'बाहुबली' (bahubali) में भल्‍लालदेव (Bhallaladeva) के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले राणा एक बार फिर खुद को ट्रांसफॉर्म (Transformation) कर लिया है। उन्‍होंने इंटस्‍टाग्राम पर अपनी बदली हुई काया की एक झलक दिखलाई है। राणा ने एक वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसमें उनके डोले दिख रहे हैं। इसे देखकर जहां फैन्‍स दिल हार रहे हैं, वहीं यह कहना गलत नहीं होगा कि राणा दग्‍गुबाती एक बार फिर 'भल्‍लालदेव' जैसी बॉडी बनाकर सबसे सामने आने वाले हैं।

राणा दग्‍गुबाती ने इंस्‍टाग्राम पर वीडियो पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा है, 'वेलकम बैक ओल्‍ड फ्रेंड।' यानी पुराने दोस्‍त का स्‍वागत है। राणा ने फिल्‍म 'हाथी मेरे साथी' के लिए अपना काफी वजन कम किया था। उन्‍हें फिल्‍म के लिए दुबला होना था।

बीते साल अपनी शादी को लेकर भी खूब चर्चा में रहे। मिहिका बजाज के साथ राणा ने 8 अगस्‍त 2020 को शादी रचाई। दोनों ने इससे पहले 21 मई 2020 को सगाई की थी। मिहिका ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्‍टूडियोज की सीईओ हैं। शादी के बाद यह कपल जहां एक खुशहाल जिंदगी जी रहा है, वहीं वर्कफ्रंट पर राणा और फैन्‍स फिल्‍म 'हाथी मेरे साथी' की र‍िलीज का इंतजार कर रहे हैं।

तेलुगू और हिंदी में बनी 'हाथी मेरे साथी' की रिलीज कोरोना महामारी के कारण दो बार पोस्‍टपोन हो चुकी है। पहले यह फिल्‍म 2 अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाली थी, जबकि बाद में ऐसी चर्चा थी इसे मार्च 2021 में रिलीज किया जाएगा। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण सभी सिनेमाघर बंद हैं और ऐसे में मेकर्स ने रिलीज को दोबारा पोस्‍टपोन कर दिया। इस फिल्‍म में राणा के साथ विष्‍णु विशाल, पुलकित सम्राट, जोया हुसैन और श्रिया पिलगांवकर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

राणा दग्‍गुबाती ने 2010 में तमिल फिल्‍म 'लीडर' से ऐक्‍ट‍िंग डेब्‍यू किया था, जबकि इसके अगले ही साल 2011 में वह हिंदी फिल्‍म 'दम मारो दम' में नजर आए। राणा अब तक 5 हिंदी फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं। इनमें 'डिपार्टमेंट', 'बेबी', 'द गाजी अटैक' और 'हाउसफुल 4' शामिल है। साल 2015 में रिलीज एसएस राजामौली की 'बाहुबली' और 2017 में रिलीज 'बाहुबली 2' में राणा के करियर को ऊंची उड़ान दी। वह भले ही फिल्‍म में विलन के किरदार में थे, लेकिन कई मायने में उन्‍हें फिल्‍म के हीरो प्रभास से भी अध‍िक पसंद किया गया।