रायपुर डीजे तिवारी बने विधि विभाग के प्रमुख सचिव

रायपुर
राज्य शासन ने रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम कुमार तिवारी को विधि एवं विधायी कार्य विभाग में प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया।
जिला न्यायधीश राम कुमार तिवारी 1994 में न्यायिक सेवा में आये। पूर्व में भी अतिरिक्त सचिव विधि, रहे है। जिला जज बेमेतरा, जगदलपुर और वर्तमान में रायपुर में पदस्थ है। जिला न्यायधीश राम कुमार तिवारी को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रतिनियुक्ति पर प्रमुख सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के पद कि जिमेदारी दी गई है।