रायपुर से लापता दोनों बच्चों का तालाब में मिला शव

रायपुर से लापता दोनों बच्चों का तालाब में मिला शव

रायपुर 
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लापता दो बच्चों का शव मिला है.  मंगलवार से रामकुंड इलाके से दोनों बच्चे गायब थे. परिजनों की शिकायत पर पुलिस बच्चों की तलाश कर रही थी. फिलहाल बच्चों का शव तालाब से निकाल लिया गया है. पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी है. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में मातम सा फैल गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक रामकुंड इलाके से दो बच्चे मंगलवार दोपहर से लापता थे. बच्चों के लापता होने की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आई गई थी. पुलिस रात भर बच्चों को ढूंढती रही लेकिन बच्चों को कुछ पता नहीं चला. गुरूवार सुबह पास के शीतला तालाब में आस-पास के लोगों ने एक शव देखा. सूचना पर आजाद चौक पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. शव की शिनाख्त लापता बच्चों में से एक के तौर पर की गई. कुछ देर बार पुलिस को दूसरे बच्चे का भी शव मिल गया. पुलिस ने दोनों बच्चों का शव तालाब से निकाल लिया गया है.  शव का पंचनामा कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.