राशिद को अब भी जवाब का इंतजार, डीजीसी ने कहा कि कोई पत्र नहीं मिला

नयी दिल्ली
दिल्ली गोल्फ क्लब में खेलने के अधिकार के लिये गोल्फर राशिद खान अब भी इंतजार कर रहे हैं और शुक्रवार को उन्होंने कहा कि उन्होंने डीजीसी समिति को समझौते की शर्तों वाला पत्र सौंप दिया है जबकि इसके अध्यक्ष मेजर (सेवानिवृत्त) रविंदर सिंह बेदी ने इस दावे से इनकार किया। राशिद को डीजीसी ने गोल्फरों के एक ग्रुप के साथ कोर्स पर अभ्यास करने से प्रतिबंधित कर दिया था। खेलने का अधिकार दोबारा हासिल करने के लिये दो बार के एशियाई टूर विजेता ने डीजीसी समिति के सदस्य अमित लूथरा को तीन जून को एक पत्र दिया था लेकिन कहा कि वह अब भी क्लब के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। राशिद ने कहा कि हमने अध्यक्ष और कप्तान से भी बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। लूथरा ने मुझे कहा कि 13 या 14 जून को बैठक होगी लेकिन वे हमारा समय बर्बाद कर रहे हैं। हालांकि डीजीसी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने समिति को कोई पत्र नहीं सौंपा है। उसने लूथरा को भले ही पत्र सौंपा हो लेकिन लूथरा समिति की ओर से बात करने के लिये अधिकृत नहीं हैं। इसलिये हमें राशिद से सीधे कोई पत्र नहीं मिला है।