राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुईं ऐश्वर्या, आंसू छिपाने की कोशिश करती दिखीं

मुंबई में एक समारोह में जब राष्ट्रगान बजा तो ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर सकीं और उनकी आंखें भीग गईं। दो दिन के इस कार्यक्रम में ऐश्वर्या चीफ गेस्ट थीं। उनके अलावा यहां शबाना आजमी, सोनू निगम, रॉनित रॉय और जूही चावला भी मौजूद थे। अब एक विडियो सामने आया है जिसमें कार्यक्रम में राष्ट्रगान को दौरान ऐश अपने आंसू छिपाने की कोशिश कर रही हैं।

इस इवेंट में ऐश ने कहा, 'मैं खुश हूं कि मुझे यहां अपने समय की महिलाओं को रिप्रजेंट करने के लिए चीफ गेस्ट के बनाया गया है। IMC का विमेन्स विंग महिला उद्यमियों को पहचान दिलाने वाला एक प्रतिष्ठित प्लैटफॉर्म है।'

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के बारे में बात करते हुए ऐश ने कहा, 'महिलाओं का अर्थिक सशक्तिकरण एक राष्ट्रीय अजेंडा है और इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनकर इस सशक्तिकरण को समर्थन देने में मुझे गर्व महसूस हो रहा है।'