राहुल गांधी पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, मायावती ने जयप्रकाश को BSP से दिखाया बाहर का रास्ता
लखनऊ
बहुजन समाज पार्टी के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने जयप्रकाश सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बता दें कि जयप्रकाश ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह अपने पिता पर नहीं बल्कि अपनी मां पर गए हैं। उनके पिता देश के थे अगर वो भी उन पर जाते तो भला हो सकता था। लेकिन राहुल अपनी मां पर गए हैं और उनका खून विदेशी है जो भारत की राजनीति में कभी सफल नहीं होगा। जयप्रकाश के इस बयान के अगले दिन ही मायावती ने उन्हें नेशनल कोऑर्डिनेटर और उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया था।