रेडक्रास की एम्बुलेंस सेवा हुई प्रारंभ

Syed Javed Ali
मण्डला - भारतीय रेडक्रास सोसायटी की एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ मण्डला विधायक संजीव छोटेलाल उइके द्वारा मंगलवार को योजना भवन में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। विधायक मद से रेडक्रास समिति को प्राप्त यह एम्बुलेंस पीड़ित मानव की सेवा के उद्देश्य की पूर्ति करेगी। रेडक्रास प्रबंध समिति की योजना अनुसार यह एम्बुलेंस सेवा का संचालन रेडक्रास समिति द्वारा किया जायेगा और इसके माध्यम से अंतिम छोर तक के व्यक्तियों को इसका लाभ मिले ऐसा प्रयास किया।
Red Cross's ambulance service startedकार्यक्रम को संबोधित करते हुये रेडक्रास समिति के सचिव डॉ श्रीनाथ सिंह ने आमजनों से रेडक्रास समिति की तन, मन, धन से सहयोग करने की अपील की। नगर पालिका पुर्णिमा शुक्ला ने रेडक्रास एवं विधायक को इस पुनीत कार्य के लिये बधाई दी। अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर ने संबोधित करते हुये कहा कि बिना प्रशासनिक मदद के संस्था द्वारा किये जा रहे मानवता के कार्य प्रेरणादायक है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डला विधायक संजीव छोटे लाल उइके ने कहा कि विधायक निधि जिस पर अंतिम छोर के व्यक्ति का हक है, आम जनता की ही राशि है जो मेरे द्वारा प्रदान की गई है मुझे बड़ी प्रसन्नता है कि यह राशि आम आदमी की सेवा के लिए काम आयेगी। रेडक्रास में अपना सहयोग हमेशा प्रदान करता रहूंगा साथ ही मण्डला विधान सभा के लिये सर्वसुविधायुक्त तीन एम्बुलेंस उपलब्ध कराने हेतु प्रयास करूंगा।
उल्लेखनीय है कि विधायक संजीव उइके द्वारा पूर्व में भी रेडक्रॉस को विधायक मद से 4 डीप फ्रीजर दिये गये है साथ ही वेल्डर मशीन एवं वाटर कूलर हेतु राशि देने की अनुशंसा की है। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शित करते हुये निवर्तमान सभापति आशीष ज्योतिषी ने कहा कि रेडक्रॉस परिवार पीड़ित मानव की सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहेगा। सभी के सहयोग से अंतिम छोर के व्यक्तियों को मदद देने का प्रयास करेगा।