रोनाल्डो के जबरा फैन हैं कोहली, बताया मेसी से इसलिए हैं बेहतर

लॉडरहिल (फ्लोरिडा)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक बड़े फुटबॉल फैन हैं. उनके पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. कोहली ने माना कि रोनाल्डो सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं और उन्हें खुद भी उनसे प्ररेणा मिलती है.
'फीफा डॉट कॉम' को दिए साक्षात्कार में कोहली ने रोनाल्डो की जमकर तारीफ की. कोहली ने कहा, 'मेरे लिए क्रिस्टियानो हर किसी से ऊपर हैं. उनकी कमिटमेंट और वर्क एथिक्स कमाल का है. वह जीतना चाहता है, आप इस चीज को हर मैच में देख सकते हैं.'
"@Cristiano is the most complete player I've seen. He inspires me."
— FIFA.com (@FIFAcom) August 2, 2019
Cricket icon @imVkohli discusses his passion for football, favourite players, the game's development in India and much more ?❤️⚽️
उन्होंने यह भी कहा कि रोनाल्डो का करियर अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी से बेहतर रहा है. कोहली ने कहा, 'मेरी राय में रोनाल्डो ने अधिक चुनौतियों का सामना किया और उन सभी में सफल रहे. वह सबसे पूर्ण खिलाड़ी हैं. मैंने देखा है और उनका वर्क एथिक कमाल का है जैसा कि मैंने पहले भी बताया. वह लोगों को प्रेरित करते हैं. मुझे नहीं लगता कि बहुत से लोग ऐसा करते हैं. वह एक लीडर भी हैं और मुझे वह पसंद हैं, उन्हें खुद पर बहुत विश्वास भी है.'
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाला समय कीलियन एम्बाप्पे का है. कोहली ने कहा, 'मेरे लिए एम्बाप्पे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. अर्जेंटीना के खिलाफ 2018 विश्व कप में उनकी स्प्रिंट को भूलना मुश्किल है. वह बीस्ट हैं और उन्हें मैं निश्चित रूप से सबसे ऊपर रखूंगा. वह शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ी हैं.'