लाहिड़ी को यूएस ओपन का टिकट, शुभंकर चूके

लाहिड़ी को यूएस ओपन का टिकट, शुभंकर चूके

नयी दिल्ली
पूर्व एशिया नंबर एक और दो बार के यूरोपियन टूर विजेता भारत के अर्निबाण लाहिड़ी ने तीसरी बार यूएस ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई कर लिया है जबकि भारत के नंबर एक खिलाड़ी शुभंकर शर्मा क्वालीफाई करने से चूक गये। लाहिड़ी ने अमेरिका के कोलंबस में ब्रुकसाइड गोल्फ एंड कंट्री क्लब और सियाटो कंट्री क्लब में आयोजित सेक्शनल क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल कर यूएस ओपन का टिकट पाया। 31 साल के लाहिड़ी का दो राउंड में 10 अंडर 132 का स्कोर रहा और वह शीर्ष पर रहे अमेरिका के ल्यूक गुथरी से एक शॉट पीछे रहे थे। 121 खिलाड़यिों में से शीर्ष 14 खिलाड़यिों ने यूएस ओपन के लिये क्वालीफाई किया। एक अन्य भारतीय शुभंकर शर्मा दो अंडर 140 के स्कोर के साथ क्वालीफाई करने से चूक गये। लाहिड़ी तीन साल के अंतराल के बाद यूएस ओपन में वापिस लौटे हैं। यूएस ओपन का आयोजन 13 से 16 जून तक पैबल बीच गोल्फ लिंक्स में होगा। लाहिड़ी 2015 और 2016 में यूएस ओपन में कट नहीं पार कर सके। लाहिड़ी 16वीं बार किसी मेजर चैंपियनशिप में खेलने उतरेंगे।