लोकसभा चुनाव 2019: होली से पहले सियासतदानों पर चढ़ा 'चौकिदार' का रंग

लोकसभा चुनाव 2019: होली से पहले सियासतदानों पर चढ़ा 'चौकिदार' का रंग

रायपुर 
देश में लोकसभा चुनाव 2019 में होली से पहले चौकिदार को लेकर राजनीतिक दलों पर सियासी रंग चढ़ने लगा है. एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी देश के करीब 25 लाख चौकीदारों से बातचीत कर रहे हैं तो वहीं छत्तीसगढ़ में राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा हैं. होली की पूर्वसंध्या पर पीएम मोदी का चौकीदारों से संवाद होगा. इसके साथ ही भाजपा में भी चौकीदार अभियान के अंतर्गत की गई पहल को भी बताया जा रहा है.

भाजपा की चौकिदार पहल को लेकर प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस इसे सियासी स्टंट बता रही है. कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा का कहना है कि भाजपा कोई भी अभियान चला ले लोकसभा चुनाव में उन्हें इस बार कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. क्योंकि जनता भाजपा के काम को पांच साल तक देख चुकी है. देश की जनता केन्द्र की भाजपा सरकार के कार्यों से परेशान है.

भाजपा ने कांग्रेस के सियासी स्टंट के बयान को लेकर पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि चौकीदार को लेकर कांग्रेस भयभीत हो गई है. जनता जानती है कि चौकिदार कौन है और चोर कौन है. जनता पूर्ण बहुमत के साथ एक बार और केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने जा रही है.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता इकबाल रिजवी का कहना है कि पहले मोदी जी चाय वाले के नाम से फेमस हुए और अब चौकीदार के नाम से फेमस हो रहे हैं. यह सब मोदी जी वोटबैंक के लिए ही कर रहे हैं. वहीं बसपा भी अब भाजपा के कैंपेन चौकीदार में कूद गई है और इसे भाजपा का केवल नौटंकी बता रही है. बसपा के प्रदेश प्रभारी एमएल भारती का कहना है कि इससे जनता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.