लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश, सरकार बोली- यह महिलाओं के सम्मान का बिल

लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश, सरकार बोली- यह महिलाओं के सम्मान का बिल

 
नई दिल्ली

शीतकालीन सत्र के 10वें दिन आज लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश कर दिया गया है। मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2018 पर सदन में चर्चा जारी है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिल पेश करते हुए कहा कि यह बिल किसी धर्म से नहीं जुड़ा है। यह महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए है। यह नारी की गरिमा और न्याय के लिए है। उन्होंने कहा कि हम विपक्ष से इस पर हर तरह की चर्चा करने को तैयार हैं।
 प्रसाद ने कहा कि महिलाओं की प्रतिष्ठा के लिए सदन एक सुर में क्यों नहीं बोल रहा। उन्होंने कहा कि सब्जी में नमक कम पड़ गया या रोटी अच्छी नहीं बनी तो तीन तलाक दे दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी किसी के खिलाफ दुर्भावना नहीं, सरकार खुले मन से महिलाओं के हक के लिए काम कर रही है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रविशंकर ने कहा कि पहले कांग्रेस ने इस बिल का समर्थन किया था लेकिन अब वह अपनी कही बात से पीछे हट रही है।
 वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि, जनता ने जब उन्हें ट्रिपल तलाक कह दिया है तो इस पर चर्चा से क्या फायदा, जब जनता ने आपको तलाक, तलाक, तलाक कह दिया है तो इस चीज पर कोई फायदा नहीं है। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा है कि हमारी पार्टी इस बिल को स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजने की मांग करेगी।