लोकायुक्त का छापा, काली कमाई का कुबेर निकला वन विभाग का SDO
इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित महू में वन विभाग में पदस्थ एसडीओ आरएन सक्सेना के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा मारे गए छापे में सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. कुल पांच जगहों पर मारे गए छापे में लाखों की काली कमाई का खुलासा हुआ है.
दरअसल, एलएन श्रीवास्तव जो कि महू में वन विभाग में एसडीओ पदस्थ हैं, उनके भोलाराम उस्ताद मार्ग (भंवर कुंआ के पास) स्थित निवास के अलावा सर्वानंद नगर में 2 और खंडवा रोड आसाराम बापू चौराहे के पास किशोर दा नगर में छापे की कार्रवाई चल रही है. उनके द्वारा संचालित गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल में भी कार्रवाई की गई है.
सक्सेना के घर से करीब 3 से 4 लाख रुपए नकद मिले हैं, इसके साथ ही बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं. छानबीन में बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात, दो लग्जरी गाड़ियां, दो होस्टल्स की भी जानकारी मिली है. इसके अलावा बैंक की कुछ पासबुक और लॉकर होने की जानकारी भी मिली है.
सक्सेना के दो बेटे हैं जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. सक्सेना के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने इस यह कार्रवाई की है. पुलिस को उम्मीद है कि अभी कुछ और भी खुलासा हो सकता है.