वर्ल्ड कप में भारत से मिली करारी हार पर पाकिस्तान विदेश मंत्री ने दिया रिऐक्शन

वर्ल्ड कप में भारत से मिली करारी हार पर पाकिस्तान विदेश मंत्री ने दिया रिऐक्शन

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के रविवार को हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच में पाक को मिली करारी हार पर पड़ोसी देश के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की प्रतिक्रिया सामने आई है। भारतीय टीम से मिली हार के बावजूद मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने दोनों देशों की टीमों के बीच भविष्य में द्विदेशीय क्रिकेट मैच होने की उम्मीद जताई। 

एएनआई के मुताबिक, ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे पाक मंत्री ने मुकाबला खत्म होने के बाद कहा कि 'भारत और पाकिस्तान को क्रिकेट और खेल भावना की खातिर मैच खेलते रहना चाहिए।' 

उन्होंने कहा कि उप महाद्वीप क्षेत्र में क्रिकेट काफी पॉप्युलर है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाक में क्रिकेट गेम को एक नई पहचान दी है। 
बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण इंडियन क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान के साथ द्विदेशीय क्रिकेट मैच खेलने को लेकर रोक लगा दी गई थी। छह साल पहले लगी यह रोक अभी भी जारी है। 
पुलवामा में हुए हमले के बाद बीसीसीआई ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए आईसीसी से ऐसे देशों के साथ रिश्ता खत्म करने की मांग की थी जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हों।