विग्नेश ने सूरज को हराया

चेन्नई
तमिलनाड के विग्नेश वीरभद्रन ने बुधवार को यहां एमसीसी एसआर सुब्रमण्यम स्मृति एआईटीए पुरुष टेनिस चैंपियनशिप के एकल वर्ग में उलटफेर करते हुए कर्नाटक के दूसरे वरीय सूरज प्रबोध को हराया। वीरभद्रन ने 7-6(1), 6-2 से जीत दर्ज की। क्वार्टर फाइनल में वीरभद्रन का सामना अपने ही राज्य के दक्षिणेश्वर सुरेश से होगा जिन्होंने पिछड़ने के बाद वापसी करने लिए दिल्ली के ऋषि रेड्डी को तीन सेट में हराया। शीर्ष वरीय आंध्र प्रदेश के निकी के पुनाचा ने हरियाण के युवा अजय मलिक को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।