भूपेश मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण का स्थान बदला ,पुलिस परेड ग्राउंड में होगा शपथ ग्रहण समारोह

भूपेश मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण का स्थान बदला ,पुलिस परेड ग्राउंड में होगा शपथ ग्रहण समारोह

रायपुर
भूपेश मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 25 दिसंबर को किया जाना है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में सभी नव नियुक्त मंत्री शपथ लेंगे। हालांकि पिछली बार मंत्रियों का शपथ ग्रहण राजभवन में हुआ था। लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से इस बार जगह परिवर्तन किया जा रहा है।

आपको बता दें कि शनिवार को ही  दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद सभी 10 मंत्रियों का चेहरा तय कर लिया गया था। जिसके बाद भूपेश बघेल देर रात रायपुर लौट आये थे। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रभारी पीएल पुनिया कल शाम रायपुर पहुंच रहे हैं।