विधानसभा चुनाव 2018: भोपाल के 2266 पोलिंग बूथ पर रवाना हुर्इं पोलिंग पार्टिया

भोपाल
भोपाल के 18 लाख 57 हजार 206 मतदाता 111 प्रत्याशियों में से सातों विधानसभाओं में अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कर्मचारियों को चुनाव सामग्री देकर दोपहर बाद पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है।
आज रात को पोलिंग पार्टियों के पुरुष सदस्य मतदान केंद्र में ही रुकेंगे। वहीं महिला सदस्य रात में अपने घर वापसी कर मतदान के दिन यानी 28 नवंबर को सुबह पांच बजे से छह बजे के बीच पहुंचेंगी।
जिले में कुल 2266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मतदान केंद्र 385 गोविंदपुरा विधानसभा में हैं। जिले में 554 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं, जहां पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
भोपाल के नरेला में 31, गोविंदपुरा में 17 और दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि वोट डालने वाली बैलेट यूनिट में 16 बटन होते हैं, जिसमें एक नोटा भी शामिल है। इस हिसाब से एक मशीन में 15 उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्ह सैट किए जाते हैं। ऐसे में इन तीनों विस में दो-दो बैलेट यूनिट लगेगी।