विधायक प्रतिनिधि का फेसबुक आईडी हैक

राजनांदगांव
प्रधानमंत्री सड़क योजना विभाग के खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह के प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया के फेसबुक आईडी को किसी अज्ञात ने हैक कर उनके दोस्तों से अलग-अलग रकम की मांग की। आईडी हेक होने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने खैरागढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाया। पुलिस अज्ञात हैकर का पता लगान में जुट गई है।
हैकर ने अपना नाम रामचंद्र बताते हुए बकायदा चेटिंग करते खाता क्रमांक 918878113538 दिया है। जिसमें आईडी को दोबारा चालू करने के लिए महोबिया के दोस्तों से अलग-अलग रकम की मांग की। महोबिया द्वारा चेटिंग से पैसे की मांग करने के बाद दोस्त अलर्ट हो गए और तत्काल उनसे संपर्क कर रकम मांग जाने की जानकारी मांगे, तब उन्होंने अपना एकाउंट खोलकर मैसेज देखने के बाद उन्हें पता चला कि उनकी आईडी हैक हो गया है। उन्होंने तत्काल पुलिस में शिकायत करने के बाद पुराने एकाउंट को बंद कर दिया गया है। नए एकाउंट से वह अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ संपर्क में है।