विश्व कप अभियान पटरी पर लाने के लिये एक अच्छे मैच की जरूरत : गुलबदीन नाइब

टांटन
अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नाइब ने अपने साथियों पर पूरा भरोसा दिखाते हुए कहा कि विश्व कप में अपना अभियान वापस पटरी पर लाने के लिये उन्हें एक अच्छी जीत की जरूरत है। अफगानिस्तान ने अब तक अपने तीनों मैच गंवाये हैं लेकिन नाइब ने कहा कि ये मैच एकतरफा नहीं थे। नाइब ने कहा कि अगर आप मैच गंवाते हो तो ड्रेंिसग रूम में स्थिति मुश्किल हो सकती है लेकिन मैं अपनी टीम के साथियों को जानता हूं। हमारे मैच एकतरफा नहीं रहे। हमें केवल एक अच्छे मैच की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि मेरे खिलाड़ी कैसा खेल रहे हैं। हमने पिछले एक साल में अच्छी क्रिकेट खेली है, इसलिए हम फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।