विश्व कप में हार से घबराये नहीं: विटोरी

लंदन
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा कि विश्व कप में लगातार दो मैचों को गंवाने के बाद भी उनकी टीम खिताब की दावेदार है। शनिवार को आॅस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 86 रन से शिकस्त दी। इससे पहले टीम को पाकिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था। लगातार दो हार के बाद टीम अभी तक सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की नहीं कर सकी है जिसे अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ तीन जुलाई को खेलना है। विटोरी को उम्मीद है कि पिछले विश्व कपर् 2015ी की उपविजेता टीम इस बार भी नाक आउट में जगह पक्की करेगी।
विटोरी ने आईसीसी के कॉलम में लिखा कि मुझे अब भी लगता है कि न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप जीत कर इतिहास बना सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में लगातार दो हार को पचा पाना मुश्किल है लेकिन टीम का अब तक का अभियान अच्छा रहा है। टीम में इतने अनुभवी खिलाड़ी है जिससे मैं जीत को लेकर आश्वस्त हूं। विटोरी ने कहा कि स्थिति अब थोड़ी मुश्किल है। लेकिन मुझे लगता है कि टीम आत्मविश्वास से भरी होगी। अगर नतीजे उनके पक्ष में नहीं रहे लेकिन वे नेट रन रेट के बूते सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं।