वेस्टइंडीज की रोमांचक पारी खत्म कर खुश हैं ट्रेंट बोल्ट

वेस्टइंडीज की रोमांचक पारी खत्म कर खुश हैं ट्रेंट बोल्ट

मैनचेस्टर
ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम के प्रशंसक उनके ‘डाइंिवग कैच’ लपकने से खुश होंगे जिससे न्यूजीलैंड ने विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को महज पांच रन से शिकस्त दी।  वेस्टइंडीज के शनिवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में दिन रात्रि मैच में 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 164 रन पर सात विकेट गिर गये थे। जब टीम ने नौंवा विकेट गंवाया तब भी उन्हें जीत के लिये 47 रन की दरकार थी। कार्लोस ब्रैथवेट ने 101 रन से वनडे में पहला शतक जड़ा जबकि इससे पहले वह पिछले 37 मैचों में एक बार ही अर्धशतक जड़ सके हैं। जीत के लिये छह रन की जरूरत थी और ब्रेथवेट ने 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर ऊंचा शाट लगाया लेकिन बोल्ट ने लांग आन बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका और वेस्टइंडीज की पारी समाप्त की।

बोल्ट ने गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 30 रन देकर चार विकेट झटके थे। उन्होंने कहा कि यह थोड़ा विशेष रहा, ईमानदारी से कह रहा हूं। उन्होंने कहा कि खेल ऐसा ही होता है। इसका हिस्सा होकर खुश हूं। मुझे भरोसा है कि न्यूजीलैंड में काफी प्रशंसक इस नतीजे को देखकर खुशियां मना रहे होंगे। मुझे भरोसा है कि इससे आगे के लिये आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। बोल्ट ने कहा कि शुरू में मुझे लगा कि यह रस्सी के अंदर की तरफ ही आयेगा। यह छक्के के लिये ही आया था लेकिन इसे लपककर खुश हूं।