फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल वापसी को तैयार, इन सेक्टर्स में करेंगे निवेश

फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल वापसी को तैयार, इन सेक्टर्स में करेंगे निवेश

 बेंगलुरु 
20 अरब डॉलर में वॉलमार्ट के हाथों बिकी फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल आंत्रप्रेन्योरशिप की दुनिया में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। ऐग्रीटेक और फिनटेक सेक्टर पर उनकी नजर है। फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक एक होल्डिंग कंपनी बनाएंगे और उसके जरिए नया बिजनस चलाएंगे।  
 

इसी कंपनी के जरिये वह नए वेंचर में निवेश भी करेंगे। दो ऐसे सूत्रों ने यह जानकारी दी है, जिन्हें बंसल के प्लान के बारे में पता है। 37 साल के बंसल ने अंकित अग्रवाल को पार्टनर बनाया है, जिन्हें वह आईआईटी दिल्ली के वक्त से जानते हैं। सूत्रों ने बताया कि वह पार्टनर होने के साथ इस प्लेटफॉर्म के फाउंडिंग एंप्लॉयी हैं। 

मई में वॉलमार्ट के फ्लिपकार्ट को खरीदने के बाद बंसल ने कंपनी छोड़ी थी। सूत्रों ने बताया कि वह अपना नया बिजनस खुद चलाएंगे और ऐग्रीटेक और फिनटेक कंपनियों में छोटी या कंट्रोलिंग हिस्सेदारी लेंगे। उनमें से एक ने कहा, ‘बंसल कई सेगमेंट में निवेश करने पर विचार कर रहे हैं। इनमें एग्रीटेक और फिनटेक भी शामिल हैं। इन दोनों सेगमेंट को वह अच्छी तरह समझते हैं। ऐसा लग रहा है कि वह ज्यादा निवेशक इन्हीं दोनों सेगमेंट में करेंगे।’ 

इस सूत्र ने बताया, ‘होल्डिंग कंपनी कब तक शुरू होगी, अभी तक इसका पता नहीं चला है।’ इस खबर के लिए पूछे गए सवालों का बंसल ने जवाब नहीं दिया। वहीं, अग्रवाल से प्रतिक्रिया के लिए तुरंत संपर्क नहीं हो पाया। अग्रवाल हाल तक बैंक ऑफ अमेरिका के डायरेक्टर थे। वहां वह इंटरेस्ट रेट ट्रेडिंग पर काम कर रहे थे। इससे पहले वह डोएचे बैंक के एंप्लॉयी थे। बंसल ने फ्लिपकार्ट में अपनी 5 पर्सेंट हिस्सेदारी 1 अरब डॉलर में इस साल उस वक्त बेची थी, जब वॉलमार्ट ने इसमें 77 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी थी। टैक्स चुकाने के बाद इसमें से उनके पास 75-76 करोड़ डॉलर बचे होंगे। फ्लिपकार्ट से अलग होने के बाद से बंसल देश की इंटरनेट कंपनियों में निवेश करने की संभावना तलाश रहे हैं। 

ओला में 10 करोड़ के निवेश के लिए वह आखिरी दौर की बातचीत कर रहे हैं। इकनॉमिक टाइम्स ने पिछले महीने यह खबर दी थी। सूत्रों ने बताया कि वह ओला में 15 करोड़ डॉलर तक का निवेश करने को तैयार हैं। इस सौदे में वह कुछ शेयर न्यूयॉर्क बेस्ड इन्वेस्टमेंट फर्म टाइगर ग्लोबल से खरीदेंगे। बंसल की बातचीत इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी एथर एनर्जी से भी चल रही है, जिसमें वह 3 करोड़ डॉलर का निवेश कर सकते हैं। वह इस कंपनी के बोर्ड मेंबर भी हैं। बंसल की दिलचस्पी फिनटेक और एग्रीटेक में है, उसमें उद्यमियों के साथ निवेशकों की भी इधर दिलचस्पी बढ़ी है। फाइनेंशियल टेक्नॉलजी देश में हॉट सेगमेंट बनकर उभरा है। उसकी एक वजह यह भी है कि इसे सरकार के डिजिटल इकनॉमी पर जोर से फायदा हो रहा है।