शंकरगढ़ में खुलेगी को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा

शंकरगढ़ में खुलेगी को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा

रायपुर 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों राज्य के कई जिलों के प्रवास पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री मंगलवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलसर पहुंचे. यहां उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया और लोगों की समस्या सुनीं.

मुख्यमंत्री ने शंकरगढ़ में केंद्रीय जिला सहकारी बैंक (को-ऑपरेटिव बैंक) की शाखा खोले जाने का ऐलान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम बेलसर में 1.2 हेक्टेयर भूमि पर बने आदर्श गौठान का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने शंकरगढ़ में केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक की शाखा खोले जाने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री और चेक वितरित किए.

ब्लॉक मुख्यालय शंकरगढ़ में को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा खोलने का प्रस्ताव है. इसके लिए दो माह पहले बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष रामदेव राम की मौजूदगी में भवन चयन के बाद शाखा शुरू करने की तैयारी चल रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बैंक की शाखा खुल जाने से ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा.