शरण-एर्लिच दूसरे दौर में

नयी दिल्ली
भारत के दिविज शरण और उनके जोड़ीदार इज़रायल के जोनाथन एर्लिच 762,455 डॉलर की ईनामी राशि वाले एटीपी वर्ल्ड टूर 250 लॉस काबोस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरूष युगल के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। दिविज-एर्लिच की जोड़ी ने चौथी वरीय जापान के बेन मैकचलान और आस्ट्रेलिया के जॉन पैट्रिक स्मिथ को एक घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 7-5, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
अन्य अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिपों में चीन के चेंगदू में चल रही 135,400 डॉलर की ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट में भारत के साकेत मिनेनी ने क्वालिफायर मात्सुई तोशिहिदे के 6-3 के स्कोर के बाद दूसरे सेट में मैच छोड़ने से दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि सातवीं सीड ओलिविएरा गियोनकालो ने अर्जुन खाडे को 7-6 (4), 6-3 से हराकर एकल के पहले दौर में ही बाहर कर दिया। वहीं चेक गणराज्य के लिबेरेक में चल रहे 46,600 यूरो की ईनामी राशि वाले विजानी ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में तीसरी सीड भारत के एन श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन ने फ्रेंच जोड़ी सादियो दोम्बिया तथा फाबियन रीबाउल को कड़े संघर्ष में 6-3, 3-6, 10-6 से हराकर पुरूष युगल के दूसरे दौर में जगह बना ली।