शरन-एर्लिच की जोड़ी लास काबोस एटीपी टूर्नामेंट से बाहर

शरन-एर्लिच की जोड़ी लास काबोस एटीपी टूर्नामेंट से बाहर

लोस काबोस (मेक्सिको)
भारत के दिविज शरन और उनके जोड़ीदार जोनाथन एर्लिच को यहां एटीपी 250 लोस काबोस टूर्नामेंट की पुरूष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय डोमिनिक इंगलोट और आस्टिन क्राजिसेक से हार का सामना करना पड़ा। शरन और एर्लिच को एक घंटे 20 मिनट तक चले अंतिम चार दौर के मैच में ब्रिटिश-अमेरिकी जोड़ी से 2-6 6-3 3-10 से हार से हार मिली। शरन और एर्लिच ने क्वार्टरफाइनल में हैन्स हाच वर्डुगो और डेनिस नोविकोव को 7-5 6-3 से शिकस्त दी थी। इससे पहले राउंड 16 में उन्होंने बेन मैकलाचलान और जान पैट्रिक स्मिथ की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-5 6-1 से पराजित किया था।