शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन बाह्य मूल्यांकन परीक्षा संपन्न

शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन बाह्य मूल्यांकन परीक्षा संपन्न

उत्तर बस्तर कांकेर 
कलेक्टर के.एल. चौहान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. संजय कन्नौजे के कुशल मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत् साक्षरता केन्द्र कांकेर के प्रथम बैच की ऑनलाइन बाह्य मूल्यांकन परीक्षा जिला पंचायत कांकेर में संचालित राष्ट्रीय गारंटी शिक्षा मिशन कार्यालय में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्र में संपन्न हुई।

शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत अब बुजुर्ग माताओं, बहनों और कमजोर वंचित वर्ग के कम पढ़े लिखे व्यक्तियों को डिजिटल  साक्षर करने की जिम्मेदारी राज्य साक्षरता मिशन ने उठाई है। बुजुर्ग माताएं भी वाट्सऐप और मोबाइल चलाएंगे। मुख्यमंत्री शहरी डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम के तहत् डिजिटल शिक्षा दी जा रही हैं। पूरे देश में इस तरह की पहली नवाचार योजना है जिसके तहत् राज्य के वंचित वर्गों के 14 से 60 वर्ष तक की महिलाओं और पुरुषों को इंटरनेट कम्प्यूटर के संचालन के साथ-साथ उपयोगी सेवाओं के बिलों के भुगतान, ई-मेल , सोशल मीडिया के उपयोग के अलावा रोजमर्रा के कार्यों को सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए आसान तरीके से करने के लिए प्रशिक्षित कर लाभान्वित किया जा रहा है।  आंतरिक मूल्यांकन के प्रथम बैच में नगर पालिका कांकेर के जनकपुर वार्ड एवं अन्नपूर्णापारा वार्ड के कुल पच्चीस शिक्षार्थियों ने भाग लिया जिनमें 24 शिक्षार्थी सफल रहे और एक शिक्षार्थी असफल रही।

प्रथम बैच के ऑनलाइन बाह्य मूल्यांकन परीक्षा का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन लाल मेश्राम एवं साक्षरता के जिला परियोजना अधिकारी आनंद कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। इस परीक्षा का आयोजन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी(चिप्स) के माधयम् से किया गया।