शहीद संदीप यादव को राजकीय सम्मान के साथ आज दी जाएगी अंतिम बिदाई

शहीद संदीप यादव को राजकीय सम्मान के साथ आज दी जाएगी अंतिम बिदाई

देवास
दक्षिणी कश्मीर के अंनतनाग में शहीद हुए देवास के कुलाला गांव के वीर सैनिक संदीप यादव को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. आज सुबह 9:30 बजे उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचेगा. जिसके बाद 10 बजे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. इस दौरान मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहेंगे.

भोपाल में सीएम कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि-

इसके पहले शहीद का पार्थिव शरीर भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट लाया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम कमलनाथ, मंत्री पीसी शर्मा, मंत्री सज्जन सिंह, मंत्री ओमकार मरकाम, मंत्री सचिन यादव मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर, मंत्री आरिफ अकील, विधानसभा अध्यक्ष एमपी प्रजापति, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा समेत तमाम नेताओं के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी.

वहीं, भोपाल पहुंचे जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि शहीद संदीप यादव की परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक मकान दिया जा रहा है. GAD को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं. शहीद के परिजनों की सरकार हर संभव मदद करेगी.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने परिजनों से की मुलाकात-

इसके पहले क्षेत्र के विधायक व मध्यप्रदेश शासन के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा शहीद संदीप के गांव कुलाला पहुंचे. उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि संदीप की शहादत पर हमें गर्व है. मेरे क्षेत्र के जांबाज नौजवान सैनिक को मैं सेल्यूट करता हूं. वह आतंकियों को करारा जवाब देते हुए शहीद हुए. उन्हें मध्य प्रदेश शासन की ओर से एक करोड़ रुपए परिवार के सदस्य को शासकीय नोकरी व घर दिया जायेगा.