शादी से पहले दुल्हन ने बनाया एेसा वीडियो, पिता से कहा- 'सिंगल रहने दे'

सिडनी
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण के साथ-साथ नेहा धूपिया, सोनम कपूर, मिलिंद सोमण की शादी की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुए। इसी बीच, एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। शादी से पहले दुल्हन 'सिमरन' फिल्म के गाने 'सिंगल रहने दे' पर परफॉर्म करती दिखीं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख लोग दुल्हन के बिंदास रूप को देखकर दीवाने हो रहे हैं।
होने वाली दुल्हन का नाम निति पंचोली है, जो अपनी सहेलियों के साथ बिंदास डांस करती दिख रही हैं। वह शादी का जोड़ा पहन शानदार डांस कर रही हैं। उन्होंने प्री-वेडिंग शूट थाईलैंड के Huahin शहर में किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने इस डांस परफॉर्मेंस में बताया है कि जब घर वाले शादी के पीछे पड़ जाएं तो लड़की कैसा फील करती है। यही इस इस वीडियो में दिखाने की कोशिश की गई है।