शिक्षक बनाने के आदेश जारी नहीं हुए तो भोपाल तक होगा पैदल मार्च

जबलपुर
सरकार ने यदि एक सप्ताह के भीतर अध्यापकों को शिक्षक बनाने के आदेश नहीं किए तो सोमवार से अध्यापक जबलपुर से भोपाल तक पैदल मार्च शुरू कर देंगे, जिसकी शुरुआत जबलपुर से होगी। ये निर्णय सोमवार को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती पर कच्छ पाटीदार भवन में आयोजित आजाद अध्यापक संघ की प्रांतीय बैठक में लिया गया है।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष भरत पटेल ने बताया कि शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणा करने के बाद भी आदेश जारी नहीं किए जा रहे। सरकार यदि एक सप्ताह में मांगें पूरी नहीं करती तो सोमवार से वादाखिलाफी के विरोध में भोपाल तक चरणबद्ध तरीके से पैदल मार्च किया जाएगा। यानी जबलपुर से अध्यापक पैदल मार्च करते हुए दूसरे जिलों में जाएंगे। वहां से फिर उस जिले के अध्यापक अगले जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। भोपाल पहुंचने के बाद प्रांत स्तरीय आंदोलन किया जाएगा।

मदनमहल से घंटाघर तक निकाली रैली -

बैठक के बाद संघ पदाधिकारियों ने मदनमहल स्थित कच्छ पाटीदार भवन से रैली निकाली। जो छोटीलाइन फाटक, शास्त्रीब्रिज, बस स्टैंड से होती हुई घंटाघर पहुंची। यहां मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डीके श्रीवास्तव, गोविंद बिसेन आदि मौजूद रहे।