शिमला: टॉय ट्रेन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

शिमला: टॉय ट्रेन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

शिमला 
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से कालका के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन में मंगलवार को आग लग गई। यह घटना दोपहर के वक्त सोलन जिले में हुई, जब ट्रेन के इंजन में से धुआं निकलने लगा। घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं और आग पर काबू पा लिया गया है।  


वैश्विक धरोहर घोषित हो चुकी हिमालयन क्वीन (52455) रोज की तरह यात्रियों को कालका से लेकर शिमला जाने के लिए निकली थी। धर्मपुर स्टेशन से आने बढ़ने पर कुमारहट्टी के नजदीक यह घटना हुई। ट्रेन के इंजन में से अचानक धुआं निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि गाड़ी के ड्राइवर की सूझबूझ तथा बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से बच गया। 


पर्यटकों को हिमाचल की वादियों की सैर कराने वाली टॉय ट्रेन के सात कोचों में घटना के वक्त लगभग 200 यात्री सवार थे। हादसे के बाद इंजन को बदलकर दूसरा इंजन लगाया गया और यात्रियों को शिमला पहुंचाया गया।