शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत, सेंसेक्‍स-निफ्टी में मामूली बढ़त

शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत, सेंसेक्‍स-निफ्टी में मामूली बढ़त

मुंबई

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत हुई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 50 अंक से ज्‍यादा तेजी के बाद 38 हजार 870 के पार पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 5 अंक की मामूली तेजी के साथ 11,590 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा.

शुरुआती कारोबार की बात करें तो यस बैंक के शेयर में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली. वहीं एनटीपीसी, इन्‍फोसिस, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. इस बीच, ऑटो सेक्‍टर के शेयर में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली. टाटा मोटर्स के शेयर 1.50 फीसदी से अधिक टूट गए. वहीं हीरो मोटर्स के शेयर में भी 1 फीसदी से अधिक की गिरावट है. शुरुआती मिनटों में एयरटेल, एक्‍सिस बैंक, मारुति, कोटक बैंक, वेदांता और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर रहे.