शैक्षणिक सत्र बाधित होने से लोन मंजूरी में आ रही तकनीकी दिक्कत

शैक्षणिक सत्र बाधित होने से लोन मंजूरी में आ रही तकनीकी दिक्कत

पटना
लॉकडाउन के चलते शैक्षणिक सत्र बाधित हुए हैं. इसने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम से संबंधित प्रक्रियाएं भी बाधित हुई हैं. दरअसल लॉकडाउन के चलते शिक्षण संस्थानों ने अपने शैक्षणिक सत्र भी आगे बढ़ा दिये हैं.

विशेष बात ये है कि स्टूडेंट क्रेडिड कार्ड स्कीम के तहत लोन चाहने वाले बच्चों के लोन संबंधी प्रपत्र रूटीन सत्र के हिसाब से ही प्रोसेस में हैं. इसको लेकर लोन मंजूरी करने वाली एजेंसी के सामने दस्तावेज मिस मैच हो रहे हैं. इस वजह से विद्यार्थी के लोन केस मंजूर करने में दिक्कत आ रही है. ऐसे कई केस सामने आये हैं.
शिक्षा विभाग इस संबंध में जल्द निर्णय ले सकता है

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत आ आ रही इन तकनीकी दिक्कतों के समाधान की दिशा में जल्दी ही शिक्षा विभाग सकारात्मक निर्णय ले सकता है. संभवत: इस दिशा में मंगलवार को विमर्श किया जाना है .

दरअसल विद्यार्थियों ने लोन की प्रोसेस तब शुरू की थी, जब शैक्षणिक सत्र सामान्य थे. अथवा उस समय हालात सामान्य की ओर थे. बाद में शिक्षण संस्थानों ने सत्र आगे बढ़ा दिये. यहीं से लोन प्रोसेस की मंजूरी में दिक्कत खड़ी हो गयी.