सब्यसाची की प्लस साइज मॉडल की चर्चा

सब्यसाची की प्लस साइज मॉडल की चर्चा

मुंबई

लम्बे समय से मेनस्ट्रीम फैशन में प्लस साइज को नहीं गिना जा रहा है. ब्रांड्स और फैशन डिजाइनर लिमिटेड बॉडी टाइप के लिए आउटफिट्स बनाते आ रहे हैं. हालांकि अब समय बदल गया है. अब फैशन की दुनिया में प्लस साइज मॉडल्स आ गई हैं और वह हर तरह के बॉडी टाइप और साइज को प्रमोट कर रही हैं. ऐसे में भारत के लीडिंग डिजाइनर्स में से एक सब्यसाची मुखर्जी ने अपने लेटेस्ट कैंपेन के साथ कुछ अलग कर दिखाया है.

सब्यसाची के कैंपेन में दिखीं प्लस साइज मॉडल

खूबसूरती हर शेप और साइज में आती है और यही बात सब्यसाची के लेटेस्ट ऐड कैंपेन में साबित हो रही है. सब्यसाची ने अपने लेटेस्ट एडवरटाइजिंग कैंपेन में प्लस साइज मॉडल को लिया है, जो अपने साइड रोल्स को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस कैंपेन से खुश होकर सोशल मीडिया यूजर्स सब्यसाची की तारीफ कर रहे हैं.

सब्यसाची ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज को पोस्ट किया है. इन फोटोज में अपूर्वा रामपाल नाम की प्लस साइज मॉडल उनकी डिजाइन की लाल रंग की साड़ी को पहने नजर आ रही हैं. मॉडल अपने साइड रोल्स को गर्व से फ्लॉन्ट करते हुए पोज दे रही हैं. जहां कई ऐड कैंपेन में साइड रोल्स को फोटोशॉप की मदद से हटा दिया जाता है. वहीं सब्यसाची ने इन्हें दिखाने का फैसला किया. यही बात सोशल मीडिया यूजर्स को भा गई है.

सोशल मीडिया पर हुई डिजाइनर की तारीफ

फोटो के कैप्शन में सब्यसाची ने लिखा, ''द सब्यसाची 2021 कलेक्शन.'' इस पोस्ट पर यूजर्स के खूब कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा, ''बेहद बहुत बढ़िया है. असली महिलाओं और हर तरह के बॉडी टाइप का और प्रतिनिधित्व होना चाहिए.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''लोग असल में ऐसे ही दिखते हैं. कम से कम कोई तो रियल कर्व्स के लिए डिजाइन बना रहा है और उनका प्रचार कर रहा है.''

बता दें कि इससे पहले सब्यसाची के ब्राइडल कलेक्शन फोटोशूट में डिजाइनर मसाबा गुप्ता नजर आई थीं. सांवली लड़की को ब्राइडल फोटोशूट में कास्ट कर सब्यसाची ने ब्यूटी स्टीरियोटाइप को तोड़ा था, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी. मसाबा गुप्ता की मां नीना गुप्ता ने भी उनके फोटोशूट को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.