बाल कलाकार तशीन शान ‘मेरे साईं’ सीरियल में निभाएंगी यह किरदार

बाल कलाकार तशीन शान ‘मेरे साईं’ सीरियल में निभाएंगी यह किरदार

मुंबई
बाल कलाकार तशीन शान टेलीविजन धारावाहिक ‘मेरे साईं’ में दिखाई देंगी। ‘मेरे साईं’ के आगामी ट्रैक के अनुसार, वह तारा का किरदार निभाते दिखाई देंगी, जो अपने पिता के साथ शिरडी जाएंगी। उनके पिता अपनी बहन और उनकी बेटी परी से मिलने जाते हैं। तारा गोरी है और उसकी बुआ की बेटी परी सांवली...यह सभी के लिए चर्चा का विषय बनता है।

इसमें बाद में शिरडी के निवासी इस पर ध्यान देंगे और बहनों की तुलना करना शुरू करेंगे, जिससे परी का मनोबल कम होगा।

तशीन ने कहा, ‘‘मैं तारा का किरदार निभा रही हूं, जो अपने पिता के साथ बुआ और उनकी बेटी से मिलती है। तारा का रंग गोरा है जबकि परी इससे पूरी तरह अलग है। जब मैंने अपने किरदार को समझा और इसके पीछे का सोशल मैसेज समझा, तो मैंने इसे तुरंत करने का निर्णय लिया।’’

‘मेरे साईं’ का प्रसारण सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर होता है।