साइबर पुलिस ने पकड़ा एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर खातों से रकम उड़ाने वाला गिरोह

भोपाल
स्कीमर लगाकर एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का साइबर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. यह शातिर गिरोह स्कीमर लगाकर एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर खातेदारों की पूरी रकम साफ कर देता था. साइबर पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साइबर सेल के मुताबिक इस गिरोह में कुल 11 सदस्य हैं, जो पूरे देश में सक्रिय होकर कार्ड को क्लोन करके पैसे निकालने का काम करते ​थे. गिरोह का मुख्य सरगना हुसैन हाकम है.पुलिस पूछताछ में हुसैन हाकम ने बताया कि उसका साथी फैजान खान नेपाल के रास्ते से दुबई भाग गया है. पूछताछ में हुसैन हाकम ने यह भी बताया कि उसने गिरोह के कुल 11 सदस्यों में 4 ल​ड़कियां भी शामिल हैं.

हुसैन हाकम फ्लाइट से राजधानी भोपाल में एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आया था.
साइबर क्राइम पुलिस ने बताया कि जनवरी 2017 एवं जुलाई 2017 में यह गिरोह भोपाल आया था. रेलवे स्टेशन भोपाल के आसपास शालीमार डीलक्स एवं बंजारा होटल में यह रुके थे. पुलिस का कहना है मोहम्मद हुसैन हाकम एवं फैजान के विरुद्ध मुंबई में चेन स्नैचिंग के आधा दर्जन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. बीते दिनों इसी गिरोह ने ​गुलमोहर स्थित शिवाय कॉम्प्लेक्स के एसबीआई एटीएम में क्लोनिंग कर 35 लाख रुपये अलग-अलग लोगों के अकाउंट से निकाले थे.पुलिस का कहना है कि आरोपी हुसैन हाकम से पूछताछ जारी है. पूछताछ के आधार पर अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.