सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपिताें को मंदसौर जिला जेल भेजा
मंदसौर
मासूम बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपितों को गुरुवार शाम को जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार दोनों को पुलिस की तीन स्तरीय सुरक्षा में अंधेरा होने पर जेला भेजा गया है। बताया गया है कि दोनों को फिलहाल जिला जेल की बैरक नंबर 6 में रखेंग। वहीं एक अन्य जानकारी के अनुसार इंदौर में बच्ची के बयान लेने की अनुमति मिल गई है।
उल्लेखनीय है कि मासूम से दुष्कर्म के आरोपित इरफान पिता जहीर खां मेव और आसिफ पिता जुल्फिकार मेव की रिमांड अवधि आज पूरी हो रही है । जिला जेल के अंदर से मिली खबरों के मुताबिक कैदियों में भी आरोपितों को लेकर जबर्दस्त आक्रोश है। हालांकि जेलर सुनील शर्मा दोनों आरोपितों को इंदौर सेंट्रल भेजने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख चुके थे।