साले की शादी में आए बहनोई की दर्दनाक मौत, मातम में बदली खुशियां

दमोह
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में हुए दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. देहात थाना अंतर्गत समन्ना गांव में एक हायवा (ट्रक) अनियंत्रित होकर घर मे घुस गया. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय घर में शादी समारोह की तैयारियां चल रही थी. हायवा के चपेट में आने से घर के बाहर खड़े दूल्हे के बहनोई की मौत हो गई. जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
शादी की तैयारियां जोरों पर थी. दूल्हे को हल्दी लगाई जा रही थी. इस दौरान दूल्हा के बहनोई घर के बाहर खड़े थे. तभी अचानक तेज रफ्तार हायवा ट्रक घर के सामने लगे पेड़ से टकराया और अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. इस दौरान छतरपुर जिले का रहने वाला दूल्हे का बहनोई धर्मेंद्र राय व एक और व्यक्ति हायवा की चपेट में आ गया.
घटना के बाद घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. धर्मेन्द्र की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया. लेकिन जबलपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते उसकी मौत हो गई.