सितंबर से महंगी हो जाएगी आपके घर की बिजली!

सितंबर से महंगी हो जाएगी आपके घर की बिजली!

 
लखनऊ 

बिजली उपभोक्ताओं को सितंबर महीने से ज्यादा बिजली का बिल देना पड़ सकता है। बढ़ोतरी प्रस्ताव पर अंतिम सुनवाई बुधवार को पूरी हो गई। प्रस्ताव पर सुनवाई पूरी होने के बाद अब राज्य विद्युत नियामक आयोग नई दरें लागू करने की प्रक्रिया पर काम शुरू कर देगा। सूत्रों के मुताबिक नई बिजली दरें अगस्त के आखिर तक घोषित कर दी जाएंगी। इसे सितंबर के पहले हफ्ते से लागू भी कर दिया जाएगा। 

नए टैरिफ में घरेलू, ग्रामीण, व्‍यावसायिक और इंडस्ट्री सभी तरह के उपभोक्ताओं की दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। हालांकि इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में होने की उम्मीद है। बिजली कंपनियों की तरफ से दिए गए प्रस्ताव में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की 0-150 यूनिट की स्लैब की बिजली दर 6.20 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है। 
 
उधर, 500 यूनिट से अधिक का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 7.50 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक जो बढ़ोतरी प्रस्ताव दिया गया है, बिजली दरों में उतनी बढ़ोतरी तो नहीं होगी। इसी तरह बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए जो बढ़ोतरी प्रस्ताव दिया गया है। उसके भी लागू होने की उम्मीद कम है। प्रस्ताव में वाणिज्यिक, उद्योगों की श्रेणी में 10 से 15 प्रतिशत दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। 

रेग्युलेटरी सरचार्ज हो सकता है खत्म 
नए टैरिफ ऑर्डर में रेग्युलेटरी सरचार्ज खत्म हो सकता है। मौजूदा समय में उपभोक्ताओं को 4.28 प्रतिशत का रेग्युलेटरी सरचार्ज देना पड़ता है। अब नियामक आयोग इस रेग्युलेटरी सरचार्ज को खत्म कर सकता है। इसके अलावा समय पर बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को मिलने वाली छूट में बढ़ोतरी भी नए टैरिफ ऑर्डर में की जा सकती है।