सी-टॉप्स एप से होगी मतदान दलों की सभी निर्वाचन गतिविधियों की ट्रैकिंग

गरियाबंद
सी-टॉप्स एप के माध्यम से मतदान दलों की सभी निर्वाचन गतिविधियों की ट्रैकिंग होगी। भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और पुलिस अधीक्षक वेबसाईट डेसबोर्ड से सी-टॉप्स एप के जरिए मतदान दलों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेंगे। सी-टॉप्स एप से मतदान दलों के प्रस्थान, मतदान केन्द्र में पहुंचने का समय, मॉकपोल और मतदान प्रारंभ होने की जानकारी दी जायेगी। मतदान प्रारंभ होने के बाद हर दो घंटे में महिलाओं और पुरूषों के मतदान प्रतिशत की जानकारी भी इस एप में अपडेट करना होगा। इस प्रकार सी-टॉप्स एप से मतदान दल की रवानगी से लेकर वापसी और सामग्री जमा करने तक की हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों द्वारा आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेसिंग में सी-टॉप्स एप को डाउनलोड करने और संचालन की सम्पूर्ण विधि बताई गई। वीडियो कांफ्रेंस के बाद जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री एन.एल निराला द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से पुनः सी-टॉप्स एप की विस्तृत जानकारी दी गई। वीडियो कांफ्रेंस में अपर कलेक्टर श्री के.के. बेहार, जिला पंचायत सीईओ श्री आर.के खुटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे. आर. चौरसिया, सेक्टर अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।