सुरसाटोला बांध का गेट खराब होने से बड़ी मात्रा में पानी बहकर बर्बाद

डिंडोरी
डिंडोरी जिले के सुरसाटोला बांध का गेट खराब होने के कारण प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है.बांध का यही पानी नहर के जरिये सीधे जाकर खेतों में भर रहा है.आलम यह है कि बांध के पानी भरने के कारण सैकड़ों एकड़ खेत तालाब में तब्दील हो गए हैं जिसकी वजह से किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं.पिछले 3 साल से गेट खराब होने के कारण बांध से लगातार यह पानी बह रहा है.वहीं जगह-जगह से नहरें टूटने फूटने के कारण खेत पानी से सराबोर हैं.किसानों ने बताया कि खेत में लबालब पानी भरे होने के कारण वो अब तक धान का रोपा नहीं लगा पाए हैं.कुछ ऐसे किसान भी हैं जिन्होंने रोपा लगा दिया है तो वो पौधे अब सड़ने की कगार पर हैं.

किसानों की मानें तो बांध का गेट पिछले तीन साल से खराब है और उन्होंने गेट को सुधरवाने के लिए जल संसाधन विभाग से लेकर कलेक्टर और मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे तक से अनेकों शिकायतें की है लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली है.इस समस्या को लेकर किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है. हम आपको बता दें कि इस बांध के पानी पर सुरसा टोला, सुकुल पुरा,भोका डोंगरी,सागर टोला सहित अन्य कई गांवों के हजारों किसान निर्भर रहते हैं.गर्मी और ठंड के मौसम में किसान इसी बांध के पानी से अपने खेतों की सिंचाई करते हैं लेकिन गेट खराब होने के कारण बांध में पानी रुक ही नहीं पा रहा है.लिहाजा आने वाले दिनों में शायद ही पानी रहे.