सूरत के अस्‍पताल में लगी आग, 4 कोरोना मरीजों ने गवाई जान 

सूरत के अस्‍पताल में लगी आग, 4 कोरोना मरीजों ने गवाई जान 

सूरत
कोरोना की दूसरी लहर में हर दिन हजारों की संख्‍या में कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है। अस्‍तालों में न तो मरीजों को बेड मिल रहा है न दवा और आक्‍सीजन। इस संकट के बीच सूरत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गुजरात के सूरत शहर के आयुष अस्पताल में रविवार रात आग लगने के बाद कोरोनावायरस के चार मरीजों की मौत हो गई।

सूरत नगर निगम, गुजरात के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष नाइक ये जानकारी देते हुए बताया कि, "कल देर रात सूरत के आयुष अस्पताल में आग लग गई। सभी मरीजों को सूरत के एसएमआईएमईआर अस्पताल में सिफ्ट कर दिया गया और उनमें से चार की मौत हो गई।"जब आग लगी, तब अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर 10 कोरोना मरीजों ​​ मरीजों का इलाज चल रहा था। बता दें पिछले हफ्ते, महाराष्ट्र के पालघर के एक कोविड अस्पताल में 15 कोरोना रोगियों की मौत हो गई।