सेक्स के इन टॉपिक्स पर पार्टनर से जरूर करें बात
सेक्स वह स्टेज होती है जिसमें आप अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा जताते हैं। हालांकि, कई बार होता है कि आप सेक्स के दौरान कुछ बातों को लेकर सहज नहीं रहते, लेकिन इसे नजरअंदाज करना रिश्ते पर बुरा असर डाल सकता है। ऐसे में जरूरत है कि आप अपने पार्टनर से इसे लेकर खुलकर बात करें। यदि इस तरह की रिलेशनशिप में आप नए हैं तो हम बता रहें हैं कुछ अहम टॉपिक्स जिन पर आपको अपने साथी के साथ जरूर बात करनी चाहिए।
कंफर्ट
सभी की सेक्स प्रेफरेंस अलग-अलग होती है। आप अगर किसी चीज को लेकर कंफर्टेबल हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आपके पार्टनर को भी वह पसंद हो। ऐसे में सेक्स से पहले इस टॉपिक पर जरूर बात करें ताकि बाद में वह असहज न हों।
सेफ सेक्स
आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने को तैयार भले ही हों लेकिन सेक्स के दौरान प्रिकॉशन लेना न भूलें। इससे आप सेक्स से जुड़ी बीमारी की चपेट में आने से भी बचेंगे। यह ऐसा टॉपिक है जिसे आप इमोशन्स में आकर गलती से भी अवॉइड न करें और इस बारे में अपने पार्टनर से भी साफ बात करें।
ट्रस्ट
रिलेशनशिप को लेकर आप सीरियस हों लेकिन यह सुनिश्चित करें कि आपका पार्टनर भी इसे लेकर उतना ही सीरियस हैं। सेक्शुअल रिलेशन से पहले खुद से यह सवाल जरूर पूछें कि आप क्या अपने पार्टनर पर विश्वास करती हैं। अगर किसी भी तरह का शक है तो इसे लेकर उनसे बात करें। अपने ट्रस्ट इशू के बारे में पार्टनर को भी बताएं, क्योंकि बातचीत के जरिए आपकी यह परेशानी दूर हो सकती है।
जरूर कहें ना
सेक्स के लिए आपका पार्टनर तैयार है लेकिन अगर आप अभी इस स्टेप के लिए तैयार नहीं हैं तो खुद को फोर्स न करें और सीधे ना कहें। कपल को हमेशा सेक्शुअल रिलेशनशिप शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह एक तरफा न हो। इस बारे में बात करें और जब दोनों इसके लिए तैयार हों तभी आगे बढ़ें।
सेक्शुअल हेल्थ
सेक्शुअल हेल्थ मेंटेन करना काफी अहम है। इस बारे में भी अपने पार्टनर से बिना किसी शर्म के बात करें क्योंकि इस मामले में लापरवाही करना आपको काफी भारी पड़ सकता है। खासतौर से महिलाओं को कई बीमारियां एक साथ जकड़ सकती हैं जिनसे उन्हें काफी परेशानी हो सकती है, इसलिए इस टॉपिक को इग्नोर करने की भूल न करें।