सोनाक्षी की ‘खानदानी शफाखाना’ 2 अगस्त को रिलीज होगी

सोनाक्षी की ‘खानदानी शफाखाना’ 2 अगस्त को रिलीज होगी

मुंबई
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की अगली फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ 26 जुलाई की जगह अब दो अगस्त को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टकराव परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ से होगा।

सोनाक्षी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर रिलीज डेट के बदलने की जानकारी दी। सोनाक्षी ने लिखा, ‘‘जनहित में जारी एक सूचना, ‘खानदानी शफाखाना’ अब हक से खुलेगा 2 अगस्त को।’’

शिल्पी दासगुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण शर्मा और रैपर बादशाह भी मुख्य किरदारों में हैं।

पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में सोनाक्षी एक खुशमिजाज लडक़ी का किरदार निभा रहीं हैं जिसे अपने परिवार से बेहद लगाव है. उन्हें खुश देखने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है, यहां तक कि अपने सपनों को भी दरकिनार कर सकती है।