सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' का गाना 'कोका' हुआ रिलीज़

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' का गाना 'कोका' हुआ रिलीज़


सोनाक्षी सिन्हा की अगली फिल्म 'खानदानी शफाखाना' का ट्रेलर और पोस्टर शेयर किया जा चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब इस फिल्म का सॉन्ग 'कोका' रिलीज़ किया गया है। सोनाक्षी ने इस गाने का लिंक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। सोनाक्षी सिन्हा ने इस गाने का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह बादशाह के साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्टर पर कोका लिखा है। कैप्शन में लिखा है, 'सभी पार्टी नंबर्स का बाप। कोका के बीट्स पर डांस करने के लिए तैयार रहो।'

इस धमाकेदार पार्टी सॉन्ग में बादशाह के इस 'कोका' गाने पर सोनाक्षी यलो सलवार सूट में डांस करती नजर आ रही हैं।

फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा पंजाब के होशियारपुर की बेबी बेदी नाम की सेक्सोलॉजिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी और बादशाह पंजाब के एक फेमस सिंगर की भूमिका में होंगे। शिल्पी दासगुप्ता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अन्नू कपूर, कुलभूषण खरबंदा और नादिरा बब्बर ने भी अहम भूमिका निभाई है। पहले 'खानदानी शफाखाना' 26 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, जो अब 2 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।