सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस रेड का LIVE वीडियो
नई दिल्ली
सोशल मीडिया पर इनदिनों रेड का लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चोर जब एक मेडिकल स्टोर में घुसे तो शायद उन्हें अंदेशा भी नहीं था कि पुलिस भी पीछे-पीछे आ जाएगी। मामला दिल्ली के रूप नगर इलाके का है जहां चोर सत्यवती मेडिकल स्टोर में घुसे।
पूछताछ में जुटी हुई है पुलिस
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शटर तोड़ते ही सिक्योरिटी अलार्म बज जाता है। अलार्म बजने के बाद गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख गोदाम में डिब्बों के पीछे छिप गए। जिसके बाद पुलिस ने पिस्टल तानकर चोरों को दबोचा लिया। पुुलिस ने चोरों के पास से शटर तोडऩे वाला रॉड और अन्य सामान बरामद किया है। दोनों चोर नेपाल के रहने वाले हैं और उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस अब पूछताछ में जुटी हुई है।