सौगात: स्वतंत्रता दिवस के दिन पटना के 6 हजार लोगों को मिलेगा नया घर

सौगात: स्वतंत्रता दिवस के दिन पटना के 6 हजार लोगों को मिलेगा नया घर

पटना  
पटना जिले में स्वतंत्रता दिवस इस बार खास होगा। 15 अगस्त के दिन जिले में लगभग छह हजार गरीबों को पक्का मकान मिलेगा। जिला प्रशासन की रणनीति है कि इस दिन अच्छी संख्या में लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाए। इसलिए पहले से ही लाभाथियों का चयन कर राशि उपलब्ध करा दी गई। 

पहली अगस्त से 14 अगस्त तक लाभार्थियों के निर्माण कार्यों की निगरानी होगी। ज्यादातर लोगों के मकान निर्माण का काम अंतिम चरण में है। तीसरी किस्त की राशि भी उपलब्ध करा दी गई है। प्रत्येक पंचायत में इंदिरा आवास सहायक भवन निर्माण के कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। मंगलवार को पटना जिले के सभी प्रखंडों में कैंप आयोजित किया गया था। 1812 लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए स्वीकृति पत्र दिया गया।

संपतचक ब्लॉक के अब्दुलाचक गांव निवासी बटोही पासवान का बचपन कच्चे मकान में ही गुजरा। पिताजी चाहते थे कि जर्जर मिटटी के मकान को पक्के में तब्दील कर दें लेकिन आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय थी कि चाहकर भी वे पक्का मकान नहीं बना सके। बटोली गांव के इकलौते ऐसे परिवार नहीं है बल्कि 22 लोग गरीबी के दंश से परेशान रहे। अब सबको पक्का मकान मिल गया है। आगामी 15 अगस्त को इस योजना से लाभान्वित लोग पक्के के  मकान में प्रवेश करेंगे। 

पटना सदर  के जगन्नाथ राम, फुलवारीशरीफ के सुनील कुमार, संपतचक की रेखा देवी तथा फतुहा की कुमसाना खातून को इसलिए खुशी है क्योंकि आजादी के बाद पहली बार उन्हें पक्के के मकान में रहने का मौका मिल रहा है। जगन्नाथ राम के पिताजी जुगेश्वर राम को इंदिरा आवास योजना में चयनित तो कर लिया गया था लेकिन किस कारण उन्हें पक्का मकान नहीं मिल पाया आज तक वे समझ नहीं पाए। सुनील कहते हैं कि अचानक उनका चयन हुआ तो ऐसा लग रहा है कि एक अलग तरह की आजादी मिली है।  

प्रधानमंत्री आवास योजना से अधिक से अधिक गरीब लाभान्वित हों, इसके लिए पंचायत और गांव स्तर पर कैंप लगाकर सूची तैयार की जा रही है। इसमें मुखिया, पंचायत  सेवक, आवास सहायक आदि की मदद ली जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के दिन छह हजार परिवारों को नया घर देने का लक्ष्य रखा गया है। 
- कुमार रवि, डीएम, पटना।