स्वाइन फ्लू : पांच मरीज और मिले पॉजीटिव, अब आंकडा पंहुचा 37

स्वाइन फ्लू : पांच मरीज और मिले पॉजीटिव, अब आंकडा पंहुचा 37

भोपाल
स्वाइन फ्लू के सितम से पूरा देश परेशान है। प्रदेश भर में स्वाईन फ्लू के कारण मरीज और स्वास्थ्य विभाग टेंशन में हैं। राजधानी भोपाल के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग कर संदिग्ध मरीजों के सेंपल जांच के लिए हमीदिया और एम्स की वायरोलॉजी में भेजे जा रहे हैं। 

हाल ही में जांच के लिए भेजे गये 20 सेंपल में से 8 मरीजों  की स्वाइन फ्लू की जांच रिपोर्ट में 5 मरीजों में फिर पॉजीटिव पाये गये हैं। जिनमें से दो जेपी हास्पिटल और एक हमीदिया में और दो निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।इन मरीजों में दो भोपाल जिले के और तीन अन्य जिलों के हैं। भोपाल में जनवरी से अब तक मिले स्वाइन फ्लू के पॉजीटिव मरीजों का आंकडा 37 तक पंहुच गया है। नये साल में स्वाइन फ्लू के कारण 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

राजधानी के अस्पतालों में आने वाले मरीजों की प्राईमरी स्क्रीनिंग की जाती है,स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने पर सुआब के नमूने जांच के लिए हमीदिया और एम्स भेजे जा रहे हैं। स्वाइन फ्लू के मरीजों को दी जाने वाली टेमी फ्लू दवा भी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। जेपी और हमीदिया अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए आईसोलेशन वार्ड शुरू किये गये हैं।