स्वीडिश गेमिंग कंपनी MTG ने प्लेसिम्पल को खरीदा
बेंगलूरु
स्वीडन की गेमिंग दिग्गज मॉडर्न टाइम्स गु्रप (एमटीजी) ने बेंगलूरु स्थित वर्ड गेम्स डेवलपर प्लेसिम्पल का 36 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया है। एमटीजी गु्रप की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्याधिकारी मारिया रेडिन ने कहा, हम गेमिंग कंपनियों के अपने परिवार में प्लेसिम्पल का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। प्लेसिम्पल तेजी से बढ़ रही है और यह बेहद लाभकारी गेम्स स्टूडियो है, जिसने फ्री-टु-प्ले वर्ड गेमों की वैश्विक डेवलपरों में से एक के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई है। रेडिन ने कहा कि अनुभवी प्रबंधन टीम और केंद्रित, डेटा-आधारित परिचालन मॉडल से प्लेसिम्पल को खासकर महिला खिलाड़ियों की तेजी से बढ़ रही संख्या के साथ लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी कई नए गेम्स लाने की तैयारी कर रही है, जिनमें से कुछ कार्ड गेम्स शामिल हैं, जो प्लेसिम्पल के लिए नए गेम हैं। एमटीजी ने कहा है कि सौरे से संबंधित अग्रिम राशि करीब 309 करोड़ एसईके (स्वीडिश क्रोन) और प्रदर्शन आधारित भुगतान राशि 128.7 करोड़ एसईके पर अनुमािनत है। दिसंबर 2020 से, एमटीजी ने हच, निंजा कीवी औरर अब प्लेसिम्पल का अधिग्रहण किया है। प्लेसिम्पल के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी सिद्घार्थ जैन ने कहा, 'हम एमटीजी परिवार से जुड़कर बेहद उत्साहित हैं। निवेश के लिए एमटीजी की कोशिश ने हमें रचनात्मक स्वतंत्रता प्रदान की है और गेमिंगको द्वारा तैयार अवसर वाकई हमारी टीम के अनुरूप हैं।
हम अपनी कंपनी के लिए ऐसा नया घर तलाशने के लिए बेहद उत्साहित हैं, जहां हमारी टीम सीख सकेगी और अपनी साथी कंपनियों के साथ आगे बढ़ सकेगी। प्लेसिम्पल के सह-संस्थापकों और प्रबंधन टीम के सदस्यों सिद्घार्थ जैन, सूरज नलिन और प्रीति रेड्डी का कहना है कि एमटीजी परिवार के साथ जुड़कर वे पूरे एमटीजी गेमिंग पोर्टफोलियो की उनकी तकनीकी से लाभान्वत होने की संभावना तलाशेंगे। उनका कहना है कि इससे यूरोपीय बाजार में विस्तार करने, आधुनिक प्रौद्योगिकी और आकर्षक नए गेम्स तैयार करने के लिए निवेश करने में भी मदद मिलेगी। एमटीजी की रेडिन का कहना है, 'ये अधिग्रहण हमारी वैल्यू सृजन सफलता की रफ्तार का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हच, निंजा कीवी और अब प्लेसिम्पल के अधिग्रहणों के जरिये एमटीजी ने एक बेहद आकर्षक गेम्स पोर्टफोलियो तैयार करने में सफलता हासिल की है।